प्रेस-नोट आज दिनांक 11/02/2025 को हरिपुर धार जिला सिरमौर की तहसील कारकाणी का गठन रुद्र सेना के संस्थापक राकेश उत्तराखण्डी प्रदेश अध्यक्ष कपिल शर्मा दिशा निर्देश पर हुआ जिसमें श्री विरेन्द्र सिंह राणा को अध्यक्ष सचिव श्री सुभाष ठाकुर उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर सह सचिव कोषाध्यक्ष तथा नारी शक्ति संयोजक कांता ठाकुर व सह संयोजक श्रीमती मथुरा देवी को नियुक्त किया गया तथा। दर्जनों लोगों को सदस्यता दी गई। रुद्र सेना देव भूमि हिमाचल प्रदेश पूरे प्रदेश के अंदर आवेदन तस्करी अवैध घुसपैठ तथा अवैध कृतियों पर लगाम लगाएगी। वहीं पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में भारी प्रदेशों से आ रहे रेली। फेरी वालों का वेरिफिकेशन कर व अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर रहेगी। रूद्रसेना अर्थ धर्म राष्ट्र पर कार्य करती है। तथा जन जंगल जमीन को बचाने के लिए संघर्ष करती है इससे पहले भी पूरे प्रदेश के अंदर जिस प्रकार से जगह जगह अवैध मजारें तथा अवैध कब्जे हो रहे हैं। भारी प्रदेश से आकर अवैध तरीके से यहां बस रहे हैं तथा प्रदेश की डेमोग्राफी को चेंज कर रहे हैं। इस और प्रयास किया जाएगा। कि प्रदेश के अंदर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिले तथा भारी प्रदेशों से आने वाले अवैध रूप से मूल निवासी न बन पाए। क्योंकि कई बार देखा जाता है। बाहरी राज्य से कवारी या अन्य कार्य करने के लिए आने वाले। विशेष समुदाय के युवक हमारी बहन बेटियों को बहला फुसला कर लव जिहाद के चंगुल में फंसाते हैं। यदि इस प्रकार की घटना प्रदेश में होती हैं तो पुलिस का सहयोग कर उस बेटी को मुक्त करवाया जाएगा इस मौके पर सुभाष ठाकुर कपिल शर्मा वीरेन्द्र राणा कांता ठाकुर मथुरा देवी उजागर राणा राणा भरत राणा राजेंद्र ठाकुर जगदीश राणा रामलाल राणा रंजीत सिंह रोनित शर्मा सुरेश शर्मा तपेन्दर सिंह विजय सिंह अशोक कुमार रणदीप सिंह सतीश राणा राम सिंह बिक्रम सिंह चेत राम शर्मा अजय राणा राणा तनुज दीप राम शर्मा अनिल छिंटा रजनीश बलदेव राणा राज ठाकुर रंजीत राणा संदीप राणा राजेश राणा सुरिंदर राणा आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।