Rishikesh Road Accident : मशहूर यूटूबर यश प्रजापति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, तेज रफ्तार बाइक होने के कारण हुआ हादसा

Rishikesh Road Accident: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूटूबर यश प्रजापति की मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त ऋषि कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार, यह हादसा ऋषिकेश के रामा पैलेस के निकट देर रात हुआ, जब यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड, श्यामपुर, अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा था. इसी दौरान उनकी बाइक एक तेज रफ्तार कार से टकरा गई, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए.

घटना में यश प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि गंभीर रूप से घायल ऋषि कुशवाहा को स्थानीय लोगों ने तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद,ऋषि की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स, ऋषिकेश रेफर कर दिया गया, जहां फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई थी. लेकिन कुछ देर बाद मौत हो गई. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने यश प्रजापति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

One thought on “Rishikesh Road Accident : मशहूर यूटूबर यश प्रजापति की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, तेज रफ्तार बाइक होने के कारण हुआ हादसा

  1. It’s no secret that the digital industry is booming. From exciting startups to global brands, companies are reaching out to digital agencies, responding to the new possibilities available.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *